होम्योपैथिक विभाग के आदेशा अनुसार जमालपुर कला हरिद्वार मे होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
हरिद्वार (रिपोर्ट जीशान मलिक) मालिक आज दिनांक (18/11/2023)को, निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड सरकार,एवम जिला होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारीहरिद्वार डॉ विकास ठाकुर के आदेशानुसार एस एच डी हरिद्वार के द्वारा आयुर्विधा कार्यक्रम” के अंर्तगत जी पा एस जमालपुर कला में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ब्रिजेश चौबे द्वारा के द्वारा (188) छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में बच्चों को योग की जानकारी देते हुए छात्रों से योग भी कराया गया। विद्यालय में औषधीय पौधे का वितरण कर तथा उनसे संबंधित जानकारी दी गई। विद्यालय को संबंधित बैनर और स्टैंडी दिए गए। शिविर में राम कुमार शर्मा, प्रदीप ,डॉ उज्जवल एवम विद्यालय स्टॉफ द्वारा विशेष सहयोग रहा।