देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने हड़कंप मचा रखा है यह नया वैरिएंट ओमिक्रोन देश के कई राज्यों में फैल रखा गया है कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत 11 राज्यों में फैल गया है जिसमें इस नए वैरिएंट के 73 केस सामने आ चुके हैं। वहीं बीते दिन केरल और महाराष्ट्र में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चार और नए केस दर्ज किए गए हैं केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि यहां ओमिक्रोन के कुल संक्रमितों की सख्यां पांच हो गई है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीते दिन सामने आए इन कोरोना से संक्रमितों में से दो लोग कोच्चि से सामने आए हैं तीसरा व्यक्ति एर्नाकुलम में पाया गया और चौथा संक्रमित तिरुवंतपुरम में दर्ज किया गया है।
यह भी पढे़ं- राघव जुयाल को उनका मजाकिया अंदाज़ पड़ा भारी
महाराष्ट्र में भी जो चार नए संक्रमित पाए गए हैं उन में से दो लोग उस्मानाबाद में और एक-एक मुंबई और बुलढ़ाणा से सामने आए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के के मुरादाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग नें कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते केसों को देखते हुए विभाग ने कोरोना के सैंपलिंग के लिए मेगा अभियान का आयोजन कर रही है इस अभियान के तहत अस्पताल के कर्मचारियों, सरकारी अधिकारियों, स्कूली बच्चों और शिक्षकों से सबसे पहले सैंपल लिए जाएंगे।
आरती राणा