उत्तरप्रदेश

आज से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा, रूट डायवर्जन देखकर ही घर से निकलें

आज से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा, रूट डायवर्जन देखकर ही घर से निकलें लखनऊ: राजधानी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के सोमवार और मंगलवार के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आस पास का एरिया नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. दोनों स्थलों के आस पास कोई प्राइवेट ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रपति सोमवार को लखनऊ आएंगी और उनका रात में यहीं प्रवास होगा. विभिन्न मार्गों से उनके आवागमन के दौरान कुछ देर लिए सामान्य वाहनों का संचालन रोका जाएगा. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. इसे लेकर नया रूट चार्ट तैयार किया गया है. आज शाम 4:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी राष्ट्रपति राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगीं. दिल्ली से विशेष विमान सेवा से वह शाम 4:50 लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचेंगीं. इसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से ही डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के 27 स्थापना दिवस आयोजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगी. इसके बाद वह शाम 7:00 बजे कार्यक्रम से सीधे राज भवन पहुंचेंगे. राज भवन में ही राष्ट्रपति का मिनी कार्यालय होगा वह 12 तारीख को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) लखनऊ के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. रूट डायवर्जन पर एक नजर रोडवेज और सिटी बसों के लिए यह मार्ग शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज और सिटी बसें शहीद पथ होते हुए रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगी. उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहे से रोडवेज और सिटी बसें उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगीे, बल्कि यह पीजीआई तिराहा अथवा तेलीबाग पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी. सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाली रोडवेज और सिटी बसें अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह कैंट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी. कमता शहीद पथ तिराहे से बसें शहीद पथ होकर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगी. न्यू हाईकोर्ट मोड़ की तरफ से आने वाली रोडवेज और सिटी बसें इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगी. बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाली रोडवेज और सिटी बसें राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी. हजरतगंज चौराहे से आने वाली रोडवेज और सिटी बसें डीएसओ चौराहा और राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी. गांधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज और सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह वाहन दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी. छोटे वाहनों के लिए यह व्यवस्था अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. रायबरेली रोड/तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तेलीबाग चौराहा/पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैंट होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. पिकअप पुल तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठासन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. न्यू हाईकोर्ट मोड़ की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठासन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. चिकित्सा संबंधी समस्या के लिए रहेगी ये व्यवस्था सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button