उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों द्वारा जोरो-शोरो से तैयारियां की जा रही है। हर एक पार्टी रैली से लेकर जनसभा तक करने में लगी हुई है, साथ ही जनता के बीच पहुंचकर उनका मन टटोलने में लगे हुए है। बात चाहे भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या फिर किसी भी अन्य पार्टी की करें सभी पार्टियों द्वारा 2022 में अपनी सरकार बनाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। बड़े-बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक चुनावी शंखनाद किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह ने कहा, प्रदेश सरकार जनता को छल रही
हर दिन रैलियों से लेकर जनसभा संबोधन तक का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य श्रीनगर के दौरे पर पहुंच रहे है। सीएम धामी और राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य हेलीपैड के माध्यम से श्रीनगर में आयोजित जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे, यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के साथ बाइक रैली में सम्मिलित होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम धामी और तेजस्वी सूर्य जनसभा को संबोधित करने के बाद श्रीनगर के ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों के साथ वार्तालाप करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के दौरे को लेकर भाजयुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी जनसभा को लेकर सारी जरुरी तैयारियां कर ली गई है।
सिमरन बिंजोला