भाजपा की जनविश्वास यात्रा 30 दिसंबर को मुरादाबाद पहुंचेगी, इस जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं हांलाकि अभी तक इस संबंध में कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है इस जनविश्वास यात्रा को लेकर कार्यालय में भी बैठक में यह भी तय हो गया कि किन-किन रुटों से यह यात्रा निकलेगी बैठक में यात्रा के लिए निर्धारित किए गए रुटों की जानकारी में महानगर के अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि यह यात्रा चौधरी चरण सिंह चौक, प्रकाश नगर चौराहा, मानसरोवर कलोनी, लोकोशेड पुल से होते हुए महाराणा प्रताप चौक, कपूर कंपनी, गुरुगोविंद सिहं चौक, बुध्द बाजार, इंपीरियल तिराहा से सम्भल चौराहा, प्रभात मार्केट होते हुए निकलेगी।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड के कई इलाके शीतलहर की चपेट में, तापमान में आयी गिरावट
पीएम की स्वामित्व योजना में 10 गांव शामिल
कृषि भूमि की खतौनी की तरह केंद्र सरकार ने आबादी की भूमि एवं मकानों के स्वामित्व को घरौंदा कार्ड देने के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू की है। 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौंदा कार्ड वितरित करेंगे। इसमें अमरोहा के हसनपुर तहसील की 10 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। तहसीलदार अभय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत सभी गांवों की आबादी और मकानों को ऑनलाइन करके घरौंदा कार्ड दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत कृषि भूमि की तरह मकानों के स्वामित्व से मकानों के लिए भी बैंक से ऋण ले सकते हैं। क्षेत्र की आगापुर, आलमपुर, बाला नागल, दाउदपुर महरूनिशा, गुलामपुर समेत दस ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री बनारस में इन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को स्वामित्व कार्ड वितरित करेंगे इसके बाद सभी ग्राम पंचायतों में यह योजना लागू हो जाएगी।
आरती राणा