केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए मेरठ पहुंचे साथ ही उनके साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे उसके बाद पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद तीनों मंत्री पहले चिपियाना में रेलवे ओवरब्रिज पहुंच थे और वहां उन्होंने का निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ें-देश के 15 राज्यों में ओमिक्रोन ने दी दस्तक
वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 को याद कीजिए जब देश बर्बाद हो गया था लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है तब से प्रदेश में काफी विकास हुआ है इससे पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी यहां ऐसा कनेक्टिविटी वाला एक्सप्रेस वे बनेगा और दिल्ली मेरठ ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि भाजपा 300 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनेगी उसके बाद वहां मौजूद विनीत शारदा ने कहा कि नितिन गडकरी हमारे लिए कलयुग के विश्वकर्मा शाबित हुए हैं।
आरती राणा