यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की माता एम्स में भर्ती

ऋषिकेश। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता श्रीमती सावित्री देवी (80) को एम्स में भर्ती किया गया है। जांच में उच्च रक्तचाप की शिकायत पाई गयी है जिसके बाद अन्य जरूरी रूटीन परीक्षण के लिए उन्हें भर्ती किया गया है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की माता को मंगलवार को एम्स, ऋषिकेश अस्पताल में उनके परिजन रुटीन चैकअप के लिए ले कर आये थे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए स्पेशल जिरियाट्रिक वार्ड में विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी धर की देखरेख में श्रीमती सावित्री देवी की स्वास्थ्य संबंधी प्रारम्भिक जांचे की गई।

एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि अस्पताल में उनकी प्रारम्भिक जांच में उच्च रक्तचाप की शिकायत पाई गई। जिसके बाद उन्हें अन्य जरुरी रुटीन परीक्षण के लिए भर्ती किया गया है। जहां उनकी विभिन्न जांचें व आवश्यक उपचार चल रहा है। संस्थान के जन सम्पर्क अधिकारी सन्दीप कुमार सिंह ने बताया कि सावित्री देवी की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी नियमित समय पर स्वास्थ्य जांच कर रही है।

वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स में श्रीमती सावित्री देवी से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें सावित्री देवी का उपचार में कोई कोताही न बरतने की हिदायत भी दी।

More From Author

CBSE 10th Result: देहरादून रीजन के टॉपर बने गरिम्य जोशी, प्राप्त किए 498 अंक

द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर के कपाट खुलने की प्रक्रिया कल से होगी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *