विधानसभा चुनाव के आगामी दौर में नेताओं द्वारा लगातार प्रदेशभर में रैलियों से लेकर जनसंबोधन तक के कार्य किए जा रहे है, वहीं आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया भी रामनगर पहुंचे हुए है। रामनगर में डॉ. प्रवीण ने जनता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राममंदिर को बनवाने के लिए हमारे पुरखे साढ़े चार सौ साल से संघर्ष कर रहे थे, किंतु मंदिर के निर्माण का फैसला नहीं हो पा रहा था।
लेकिन आज मंदिर के निर्माण कार्य के फैसले के साथ- साथ अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण का कार्य प्रगति पर चल रहा है, साथ ही हिंदू परिषद संस्थापक ने कहा कि राममंदिर बनवाने का श्रेय कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने आप में न ले।
यह भी पढ़ें- आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड को मिल सकती है कई सौगातें
मंदिर बनवाने का पूरा श्रेय सारे हिंदू समुदाय को जाना चाहिए, यदि कोई राजनीतिक पार्टी इसका श्रेय स्वयं को देती है, तो वह पार्टी अपना अस्तित्व खो देगी। डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि कश्मीर में धारा 370 खत्म हो चुकी है, जो कि एक अच्छी बात है, लेकिन धारा 370 के खत्म होने के साथ- साथ वहां आतंकवाद का खात्मा नहीं हो पाया, वहीं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राम मंदिर का निर्माण कार्य तो शुरु हो गया, लेकिन रामराज्य आना अभी बाकी है।
सिमरन बिंजोला