उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में अब कम ही समय बचा हुआ है, ऐसे में तमाम पार्टियां चुनावी शंखनाद के लिए धरातल पर पांव पसारने में लग चुके है। बात चाहे भाजपा, कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी की करें, सभी पार्टियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार पर जोर दिया जा रहा है।
प्रचार- प्रसार पर जोर लगाते हुए आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी सेनानिवृत कर्नल अजय कोठियाल रामनगर के दौरे पर पहुंचेंगे, साथ ही आप पार्टी के तमाम दिग्गज नेता भी कर्नल कोठियाल के साथ रामनगर का दौरा करेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत द्वारा बताया गया कि आप पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल आज दोपहर 12 बजे रामनगर पहुंचेंगे, जहां कर्नल कोठियाल रामनगर के पर्वतीय रामलीला समिति पैठपड़ाव में पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- भारी दिल के साथ दोनों मासूम बच्चों ने शहीद पिता का किया अंतिम संस्कार
सभा में पहुंचेंगे सैकड़ों लोग
कर्नल अजय कोठियाल की जनसभा के लिए आप पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, साथ ही कर्नल की जनसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं में उत्साह भरा हुआ है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नल आम आदमी पार्टी की तमाम उपलब्धियों व दिल्ली मॉडल के बारे में लोगों को बताएंगे, वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता बीते दिन से जनसंपर्क करने में लगे हुए है। सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल की जनसभा में सैंकड़ों लोगों के पहुंचने की आशंका भी आप उपाध्यक्ष ने जताई है।
सिमरन बिंजोला