राजधानी दिल्ली इस वक्त दोहरी मार से जूझ रही है, एक तो दिल्ली में प्रदूषण के लगातार गिरते स्तर ने नागरिको समेत प्रशासन को भी चिंता में डाल रखा है तो वंही दूसरी ओर पानी की समस्या ने दिल्ली में कोहराम मचा रखा है। ऊपर से इस दिवाली दिल्ली में पटाखों पर लगे बैन ने लोगो के बीच दिवाली की उत्सुकता को फीका कर दिया है।
दिल्ली जल निगम ने 31 अक्टूबर तक शहर में जल आपूर्ति के प्रभावित होने की जानकारी दी है । साथ ही दिल्ली में बिगड़ती हवा का स्तर पहले ही बेहद खराब श्रेणी में जा चुका है। और कई इलाकों में तो AQI का स्तर 400 के पार जा रहा है। लिहाजा ऐसे में सरकार नए प्रतिबंध लागू भी कर सकती है।
31 अक्टूबर तक रहेगी दिल्ली में पानी की किल्लत
दिल्ली जल निगम के अनुसार दिल्ली के 60 से अधिक इलाकों में 31 अक्टूबर तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जल निगम ने इसके पीछे के कारणों को भी बताया, चूंकि दिल्ली में पानी की आपूर्ति 110 MGD वाले भारगथी प्लांट और 140 MGD वाले सोनिया विहार वाटर प्लांट से होती है , और इन्ही दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी को घरेलू कार्यों के उपयोग में लेने लायक फिल्टर्ड किया जाता है, जिसके बाद फिल्टर किए हुए जल को आगे सप्लाई कर दिया जाता है। दिल्ली में जल आपूर्ति के लिए पानी मुख्य रुप से गंग नहर से आता है, लेकिन बीते 12 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश सिंचाई बोर्ड इन टैंको की साफ सफाई और मरम्मत कर रहा है, जिसके चलते दोनों प्लांट्स को फिलहाल बंद किया गया है। फिलहाल दिल्ली में पानी की आपूर्ति को यमुना नदी से पूरा किया जा रहा है, लेकिन यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने के कारण उसके पानी को साफ करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे दिल्ली में पानी की कमी बढ़ने लगी है क्योंकि दोनों वाटर प्लांट्स की क्षमता को 30 फीसदी तक घटा दिया गया है।