राजधानी देहरादून में आए दिन ऊर्जा निगम के समक्ष बिजली चोरी जैसे मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर अब सख्ती से कार्यवाही करी जा रही है। हाल ही में ऊर्जा निगन ने जाखन में बन रहे वेंडिंग जोन के कार्य में बिजली की चोरी को बेनकाब किया था और इस बार ऊर्जा निगम ने प्रेमनगर के रिहायशी इलाके के एक व्यापारी को बिजली चोरी करते हुए धर-दबोचा है जहां व्यापारी अपने कॉमर्शियल कार्य के लिए अपने बिजली मीटर से कनेक्शन रखने की बजाय मेन लाइन में कट डालकर उससे अतिरिक्त 22 मीटर की तार को जोड़कर उपयोग में ले रहा था, जिसका भंडाफोड़ ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने किया है। उक्त मामले की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए ऊर्जा निगन के जूनियर सिविल इंजीनियर आरिफ अली ने बिजली चोरी के आरोपी व्यापारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए प्रेमनगर थाने को तहरीर दे दी है।
बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं-प्रबंध निदेशक
आपको बता दें कि आए दिन आने वाले बिजली चोरी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने कहा है कि “बिजली की चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हमने सख्त कार्रवाई के लिए सभी अभियंताओं को निर्देश जारी किए हैं और साथ ही विजिलेंस व अन्य सब स्टेशन स्तर को भी अलर्ट रहते हुए बिजली की चोरी रोकने को कहा गया है”। वंही अवर अभियंताा आरिफ अली ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी व्यापारी राजेश भाटिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और प्रेमनगर थाना पुलिस से संबंधित प्रकरण में कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग करी गई है।