उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में देर रात भीषण आग ने सब तहस-नहस कर डाला। जानकारी के अनुसार आग क्षेत्र के एक मंदिर के पास लगी जिसने चंद पलों में देखते ही देखते भीषण विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक लगी इस विकराल आग ने तकरीबन सात मकान और पांच से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण सभी कुछ जलकर खाक हो गया। आग फैलने से मौके पर स्थानिय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिन्होने पानी डालकर आग बुझाने के काफी प्रयास करे लेकिन आग ने इतना विकराल रुप धारण कर लिया कि ग्रामीणों के सभी प्रयास विफल रहे। जबकि स्थानिय लोग लगातार फायर ब्रिगेड को संपर्क करते रहे लेकिन करीबन दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पंहुची।