बिजनौर के चांदपुर विधायक व भाजपा नेता कमलेश सैनी ने आज 5 सड़कों का उद्घाटन व एक सड़क का शिलान्यास किया। चांदपुर विधायक कमलेश सैनी ने रिबन काटकर बदायूं बिजनौर स्टेट हाईवे बाईपास चांदपुर मार्ग का शिलान्यास किया। भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं ने भारत माता कि जय और भाजपा जिंदा बाद के नारे लगाए।
आज बाईपास मार्ग के शिलान्यास पर चांदपुर विधायक ने सड़क निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि कई सालों से बाईपास रोड क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसके कारण लोगों को आने-जाने में बहुत मुश्किल हो रही थी। उन्होने कहा कि नगर पालिका द्वारा बनाई गई जल निकासी से बरसात में पानी सही से ना निकले के कारण सड़को में गहरे गड्ढे व पानी भर जाता था।
190 मीटर लंबी सड़क होगी निर्मित
विधायक कमलेश सैनी ने कहा कि लोगों को इस समस्या ने निजात दिलाने के लिए उनके प्रयास से 190 मीटर सड़क का निर्माण लगभग 50 लाख रूपये कि लागत के साथ सीमेंट कंक्रीट रोड बनाई जाएगी। चांदपुर विधायक ने कहा कि जन निकास की सुविधाओं पर भी जल्द कार्य किया जाएगा।
5 करोड़ कि लागत के साथ तैयार होंगी 6 सड़कें
भाजपा विधायक का कहना था कि उन्होंने चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 6 सड़को का उद्घाटन किया है। यह सड़कें 5 करोड़ रूपयों कि लागत से बनाई जाएंगी। सड़क के शिलान्यास होने पर क्षेत्र कि जनता में खुशी कि लेहर देखने को मिली। चांदपुर बाइपास के शिलान्यास के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंजली सजवाण