उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने जीता गोल्ड… राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 7वें स्थान पर

उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने जीता गोल्ड

 

 

 

उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने राज्य के लिए 3000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। उन्होंने बताया की नेशनल गेम्स के लिए अंतरराष्ट्रीय गेम्स में अधिक मेहनत की थी, जिसके बाद अंकिता ध्यानी ने 3000 मीटर रेस में जीत हासिल की है। स्वर्ण पदक के साथ ही प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने 400 मीटर रिले रेस में रजत पदक जीता है। वहीं राष्ट्रिय खेल के तहत आयोजित मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने उत्तराखंड के लिए रजत पदक हासिल किया और 73 किलोग्राम वर्ग जूडो पुरुष प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया। अब उत्तराखंड राष्ट्रिय खेलों में 77 पदकों के साथ 7वें स्थान पर है. उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इस बार अपनी पूरी मेहनत से उत्तराखंड का नाम रोशन किया हैं।

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 7वें स्थान पर

 

 

 

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सोमवार को बेहतरिन प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए दो गोल्ड मैडल सहित 10 पदक हासिल किए हैं। वही राज्य की एथलेटिक्स अंकिता ध्यानी तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज दौड़ में राज्य के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।

More From Author

उत्तराखंड में बारातियों से भरी मैक्स खाई में गिरी, हादसे में हुई दो की मौत…मुख्यमंत्री धामी ने किया दुख प्रकट

उत्तराखंड की झोली ने खोया रत्न, हास्य कलाकार घन्ना भाई का हुआ निधन….घनानंद थे छोटे पर्दे का बड़ा सितारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *