उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर धामी सरकार की सख्त कार्रवाई …मुख्यमंत्री बोले -“निर्माण की होगी जांच, अभियान रहेगा जारी”

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर धामी सरकार की सख्त कार्रवाई

 

 

 

उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य में सभी अवैध मदरसों को चिह्नित कर उनपर उचित कार्रवाई करने का एक अभियान जारी रखा हुआ है। दरअसल उत्तराखंड में संचालित हो रहे अवैध मदरसों पर धामी सरकार ने अपनी सख्य रुख कायम रखा हुआ है, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुसार राज्य में संचालित सभी मदरसों में निर्माण और फंडिगं इन दोनों चीजों की जांच चल रही है। आपको बता दें कि धामी सरकार के निर्देशानुसार राज्य में बीते 15 दिनों में 52 से अधिक अवैध रुप से संचालित होने वाले मदरसों को सील कर दिया है। इनमें से विकासनगर के 12 और खटीमा के 9 मदरसों को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कुल 31 मदरसों पर कार्रवाई करी गई है।

मुख्यमंत्री बोले -“निर्माण की होगी जांच, अभियान रहेगा जारी”

 

 

 

उत्तराखंड में अवैध रुप से निर्मित और अवैध रुप से संचालित मदरसों पर मुख्यमंत्री धामी ने कड़ा स्वर रखते हुए एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि ” प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में अवैध मदरसों और अवैध अतिक्रमण को किसी भी प्रकार बढ़ावा नहीं देगी और सरकार ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया है। हमें जहां से भी शिकायत प्राप्त होगी, हम उनको संज्ञान में लेकर उसपर जांच करेंगे। आपको बता दें कि इसी क्रम में धामी सरकार के द्वारा प्रदेश में संचालित अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

आखिरकार मिल ही गई यमदूत कार, जिसने मौत के घाट उतारे थे मजदूर चार….शहर में ही खाली प्लॉट में मिली खड़ी कार

भानियावाला-ऋषिकेश सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे शिवालिक एलीफेंट रिजर्व के 3300 पेड़….हाईकोर्ट ने पेड़ कटान पर लगाई रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *