उत्तराखंडचारधाम यात्रा 2025पर्यटनबाबा केदारनाथ धामसामाजिक
उत्तराखंड में 10 दिन पहले शुरु होएगी चारधाम यात्रा 2025…..यात्रा को लेकर संपूर्ण देश में जबर्दस्त उत्साह
बीते 2024 में चारधाम यात्रा 10 अप्रैल से शुरु हुई, जबकि इस बार साल 2025 में चारधाम यात्रा 10 दिन पहले ही शुरु होने जा रही है। आगामी 30 अप्रैल को शुरु होने जा रही चारधाम यात्रा को मध्यनजर रखते हुए सरकार और प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है, लिहाजा लोगों में भी इसबार चारधाम यात्रा को लेकर काफी उत्साह है, अब तक747699 पंजीकरण हो चुके हैं। यात्रियों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए भीड़ प्रबंधन को सरकार ने प्लान बनाया है।

उत्तराखंड में 10 दिन पहले शुरु होएगी चारधाम यात्रा 2025
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को सभी स्तर पर तेज कर दिया गया है क्योंकि अब चारधाम यात्रा में ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। वहीं लोगो में भी इस साल चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, श्रद्धालु और पर्यटक भारी संख्या में अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। वहीं पंजीकरण को लेकर यात्रियों के जबर्दस्त उत्साह को देखते उत्तराखंड सरकार भी भीड़ प्रबंधन के लिए माइक्रो मैनेजमेंट की दिशा में कदम बढ़ा रही है जिसके अंतर्गत सरकार सुरक्षा, सुगम यातायात, पार्किंग, होल्डिंग स्थल जैसे अन्य पहलू समाहित करके उनपर कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त आगामी पांच अप्रैल से होने वाली चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में यात्रा को लेकर संपन्न हुई तैयारियों को भी परखा जाएगा।यात्रा को लेकर संपूर्ण देश में जबर्दस्त उत्साह
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा कहीं न कहीं आर्थिक दृढ़ता भी प्रदान करती है वैसे तो बीते वर्ष चारधाम यात्रा 10 अप्रैल से शुरु हुई थी लेकिन इस बार यात्रा 10 दिन पहले ही शुरु हो जाएगी। वहीं हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आगमन भी चारधाम यात्रा को बल दे रहा है जिसके चलते समस्त देशभर में उत्साह के साथ जबरदस्त वातावरण है। इस बात का अनुमान अब कर हो चुके 7,47,699 पंजीकरण से लगाया जा सकता है। जाहिर है कि इसबार की चारधाम यात्रा में यात्रियों का काफी दबाव होगा और प्रशासन व सरकार को भीड़ प्रबंधन पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा। वहीं गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय के अनुसार यात्रा के लिए जो लोग पंजीकरण करा रहे हैं, उनका मोड आफ ट्रांसपोर्टेशन भी देखा जा रहा है। अभी तक यह बात सामने आई है कि 8578 लोग निजी वाहनों से आएंगे, जबकि तीन व्यावसायिक वाहनों से। शेष यहां की बसों का उपयोग करेंगे। इसे देखते हुए मुख्य पड़ावों पर पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यही नहीं, यात्रा मार्गों को 10-10 किमी के सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में दो पुलिस कांस्टेबल बाइक से चलायमान रहेंगे। ये सुगम यातायात में मदद तो करेंगे ही, किसी भी आपात स्थिति में सूचना भी देंगे।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)