पाकिस्तान आज अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की देश में घोषणा करेगा इसमें पाकिस्तान के सभी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के पहलुओं को शामिल किया जाएगा पाकिस्तानी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इसमें अफगानिस्तान की स्थिति और पाकिस्तान के पड़ोसी देशो पर राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के प्रभाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी जिसमें पाकिस्तान के बड़े राजनीतिक नेता और सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और पीएम इमरान खान ने आज यह देश की पहली राष्ट्रीय बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में बुलाई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीमांत मुनस्यारी में हुई मौसम की पहली बर्फबारी
वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की मंजूरी पेश करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है जिसमें एनएससी सुरक्षा मामलों पर समन्वय बनाने और बात करने के लिए पाकिस्तान का सबसे ऊंचा मंच है इसमें देश के संघ के मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेवा प्रमुख और इंटेलिजेंस के अधिकारी भाग लेते हैं। वहीं पाकिस्तानी पब्लिकेशन ने कहा कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति और सैन्य सुरक्षा इस पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का केंद्र है।
आरती राणा