योगी सरकार ने पिछले चुनाव के लोक कल्याण संकल्प पत्र की महत्वाकांक्षी घोषणा को पूरा करते हुए यूपी में एक करोड़ युवाओं को निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट दे रही है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर लखनऊ में इसकी शुरुआत करते हुए 60 हजार युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट दिए गए।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में खड़े उतरे नेता
कविता की पंक्तियों ‘नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है। के माध्यम से युवाओं का प्रोत्साहन करते हुए सीएम योगी ने महापुरुषों के महिमागान के साथ युवाओं को उनकी क्षमता-शक्ति का स्मरण कराया। यूपी को नंबर एक बनाने में सहयोग मांगा और सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना निशाना साधा कि 12 बजे सोकर उठने वाले, वैक्सीन पर गुमराह करने वाले युवा नहीं, वह टायर्ड और रिटायर्ड हैं। प्रभु श्री राम, कृष्ण और बुद्ध से लेकर वीर सावरकार सहित तमाम क्रांतिकारिया और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जैसे कारपोरेट जगत के दिग्गजों का उल्लेख कर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि आगे बढ़ें और यूपी को नंबर एक बनाने में जुटें।
शिवानी चौधरी