लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को जर्मनी पुलिस प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े आतंकी जसविंदर सिहं मुल्तानी को गिरफ्तार कर लिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि जसविंदर सिहं ने ही लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट करवाया था और दिल्ली मुंबई में भी आतंकी हमला करने की भी साजिश कर रहा था इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आयोग ने बढ़ाया एक घंटे का अधिक समय
23 दिसंबर को हुआ था बम धमाका
लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बनी टॉयलेट में 23 दिसंबर को बम धमाका हुआ था यह धमाका आईईडी के माध्यम से किया गया था आईईडी का इस्तेमाल होने की वजह से इसे आतंकी हमला माना जा रहा है। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जांच एजेंसियों ने शक जताया कि जिसकी मौत हुई उसी व्यक्ति ने यहां धमाका किया था। जांच एजेंसी ने यह भी आशंका जताई है कि जब वह व्यक्ति बम को असेंबल करने की कोशिश कर रहा होगा तो तभी उसी दौरान विस्फोट हो गया।
आरती राणा