उत्तराखंड में मानसूनी बरसात जारी
उत्तराखंड में मानसून आफत बन कर बरस रहा है, लिहाजा प्रदेशभर में जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार भारी बारिश का क्रम जारी है। हालांकि, बीते शुक्रवार को दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलने के बाद हल्की से लेकर मध्यम वर्षा हुई। जबकि बीते शनिवार की तड़के सुबह शुरु हुआ यह बरसाती सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में 50 मिमी से भी अधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज करी गई। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
पहाड़ों में आवाजाही खासा प्रभावित
उत्तराखंड में मानसून पूरी रफ्तार में है, यही कारण भी है कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कुमाऊं के कई हिस्सों में 80 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई है। तेज बारिश से चारधाम मार्ग समेत विभिन्न पहाड़ी सड़कों पर भूस्खलन होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है। राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही तेज वर्षा से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन से चार दिन प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, देहरादून में भारी वर्षा की चेतावनी और अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों को यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की आशंका जताई गई है, जिसके लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है। शेष जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछारों की संभावना बनी हुई है। देहरादून और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

