खाद्य तेल का व्यापार करने वाली कंपनी है डीजीजीआई के रडार पर

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर में ठिकानों से 194 करोड़ रूपये मिलने के बाद डीजीजीआई की टीम ने पान मसाला व ट्रांसपोर्ट कारोवारी पर छापेमारी की है। अब डीजीजीआई के रडार पर खाद्य तेल व्यापारी आ गए है।

कानपुर में बीते दिन डीजीजीआई लखनऊ की टीम ने एक खाद्य तेल कंपनी और पनकी में पैकेजिंग मैटेरियल निर्माण करने वाली कंपनी पर रेड मारी साथ यहां छानबीन रात तक चलती रही।

बीते दिन लखनऊ कि डीजीजीआई टीम ने एक वनस्पति ब्रांड के परिसरों पर एक्शन लिया साथ ही वहा के पदाधिकारियों से पूछताछ की व स्टॉक के बारे में भी डॉक्यूमेंट लिए।

यह भी पढ़ें- नैनीताल के MBPG कॉलेज में नशामुक्ति के लिए डिप्लोमा कोर्स संचालित

दूसरी टीम ने श्री बालाजी प्रिंटपैक पर मारी रेड

लखनऊ की डीजीजीआई की दूसरी टीम ने पनकी उद्योग कुंज में श्री बालाजी प्रिंटपैक पर रेड मारी साथ ही इससे पहले डीजीजीआई टीम ने पान मसाला बनाने वाली अकबरपुर अंबेडकर नगर में एम.के एजेंसीज व पूजा प्रोडक्ट्स पर रेड मारी थी जिसमें काफी क्वंटिटी में अंडिस्क्लोज्ड स्टॉक व पैकेजिंग सामाग्री बरामद की थी।

अंजली सजवाण

 

More From Author

आज तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया

पूर्व सीएम हरीश रावत आज उत्तराखंडियत अभियान का करेंगे शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *