उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का दौर शुरु हो चुका है, जिसके मद्देनजर तमाम पार्टियों ने जनता के बीच पहुंचना शुरु कर दिया है। जनता के बीच पहुंचकर पार्टी नेता अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे है, साथ ही हर दिन जनसभा संबोधन से लेकर रैलियों तक का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दौरे पर पहुंच रहे है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर लोगों तक सभी ने सीएम के आने की सारी तैयारियां कर ली है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में भाजपा को बड़ा झटका, हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, विधायक काऊ ने भी छोड़ने का किया एलान
खटीमा को पर्यटन की दृष्टि से एक अच्छा क्षेत्र माना जाता है, जिसके तहत आज मुख्यमंत्री धामी पर्यटन क्षेत्र में दो बड़ी सौगातें देंगे। पहला ऊधमसिंह नगर जिले के सुरई रेंज में प्रदेश का जो पहला ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल बनाया गया है, दूसरा सुरई रेंज में जंगल सफारी शुरु होने वाली है, इन दोनों योजनाओं का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकार्पण करेंगे। सीएम धामी दोपहर 11 बजे के आसपास दोनों योजनाओं का खटीमा में लोकार्पण करेंगे, जिसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी है। डीएफओ संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि खटीमा का क्रोकोडायल ट्रेल प्रदेश का पहला पर्यटन स्थल होगा।
सिमरन बिंजोला