हरिद्वार अर्द्धकुंभ 2027: पहली बार होंगे तीन शाही अमृत स्नान, महाशिवरात्रि से होगा शुभारंभ

हरिद्वार अर्द्धकुंभ 2027: पहली बार होंगे तीन शाही अमृत स्नान

 

हरिद्वार में अर्द्धकुंभ 2027 की तैयारियां अब औपचारिक रूप से शुरू हो गई हैं और इसकी तिथियों की घोषणा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि ने कर दी है। उन्होंने बताया कि अर्द्धकुंभ मेला आगामी 6 मार्च 2027, महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर प्रारंभ होगा। खास बात यह है कि इस बार पहली बार अर्द्धकुंभ में भी कुंभ की परंपरा के अनुसार तीन शाही अमृत स्नान आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अखाड़ों, संतों, साधु-संन्यासियों और श्रद्धालुओं का विशाल जमावड़ा देखने को मिलेगा। हरिद्वार के साथ ही नासिक में सिंहस्थ कुंभ मेले की घोषणा भी की गई है, जो 2 अगस्त 2027 से 24 जुलाई 2028 तक आयोजित होगा। आस्था और आध्यात्मिकता से जुड़े इस महापर्व को लेकर साधु-संतों में उत्साह और श्रद्धालुओं में गहरी आस्था दिखाई दे रही है।

 

हरिद्वार अर्द्धकुंभ 2027 की तैयारी तेज, अखाड़े की बैठक शुरु

 

 

हरिद्वार में वर्ष 2027 में लगने वाले अर्द्धकुंभ मेले की भव्य तैयारियां अब औपचारिक रूप से गति पकड़ने लगी हैं। इसी सिलसिले में रविवार को जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य और संरक्षण में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी करेंगे। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि अर्द्धकुंभ मेले के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है और तिथियों की घोषणा होने के बाद तैयारियां अब तीव्र गति से आगे बढ़ाई जा रही हैं। रविवार को निरंजनी अखाड़े में होने वाली इस बैठक में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे और साधु-संतों से उनके सुझाव भी लिए जाएंगे ताकि उन्हीं के आधार पर मेला व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा सके। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने आश्वस्त किया कि 2027 का हरिद्वार अर्द्धकुंभ मेला ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए देश के सभी साधु-संतों का पूर्ण सहयोग उत्तराखंड सरकार को मिलेगा।

 

सिंहस्थ कुंभ 2027-28 की तिथियां घोषित

 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने सिंहस्थ कुंभ 2027-28 की महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि सिंहस्थ कुंभ का पहला शाही अमृत स्नान 2 अगस्त 2027 को दर्श अमावस्या के पवित्र अवसर पर होगा, जबकि दूसरा स्नान 31 अगस्त 2027 और तीसरा स्नान 12 सितंबर 2027 को संपन्न कराया जाएगा। यह भव्य आस्था पर्व 24 जुलाई 2028 को संपन्न होगा। करोड़ों श्रद्धालुओं और साधु-संन्यासियों की आस्था से जुड़े इस महाकुंभ के आयोजन को लेकर देशभर के अखाड़ों और साधु-संतों में उत्साह है। इसी क्रम में अर्द्धकुंभ की तैयारियों को लेकर रविवार को निरंजनी अखाड़े में एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में मेला प्रबंधन और स्नान पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा होगी, ताकि आने वाला सिंहस्थ कुंभ और अर्द्धकुंभ, दोनों ही आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बन सकें।


यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव हर्ष वर्धन ने हरिद्वार में कुंभ तैयारियों का लिया जायज़ा, सफाई-यातायात और सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

pm modi

PM Modi: पीएम मोदी ने असम को दी तरक्की की उड़ान, 18,500  करोड़ की सौगात बनीं पहचान.

Kareena Kapoor Birthday

Kareena Kapoor Birthday: इन 5 सुपरहिट फिल्मों ने करीना कपूर को बनाया सुपरस्टार