उत्तराखंड में आए दिन लगातार मौसम के मिजाज में बदला हुआ रुख देखने को मिल रहा है कभी धूप तो कभी छाव वाला मिजाज हर दिन बना हुआ है। वहीं अगर बात करें कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों की तो यहां पर बर्फबारी के कारण तापमान में बहुत अधिक गिरावट दर्ज की गई है।
हल्द्वानी में बीते दिन न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा हुआ था, तो वहीं आज के तापमान में 2.9 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है, तापमान में लगातार आ रही इस कमी के कारण पर्वतीय स्थल ठंड की चपेट में आ गए है। मुक्तेश्वर का लगातार दूसरे दिन भी तापमान शून्य से नीचे बना रहा, तो वहीं नैनीताल का तापमान दो डिग्री के लगभग पहुंचा हु्आ है।
यह भी पढ़ें-उत्तर भारत में बदल रहा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड की वजह बीते दिनों में हुए हिमपात के बाद उत्तर- पश्चिम की दिशा से चल रही बर्फीली हवाओं के झोंके को बताया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि कुमाऊं में अगले पांच दिनों तक मौसम का शुष्क मिजाज बना रहेगा, साथ ही आज ऊधमसिंह नगर जिले में किसी- किसी स्थान पर कोहरा छाने के साथ कड़क ठंड होने के आसार है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावनाएं भी बताई जा रही है, फिलहाल अभी अगले दो दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका दर्ज की गई है।
सिमरन बिंजोला