उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने तीव्र गति से रफ्तार पकड़ ली है एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ मजबूत करना शुरु कर दिया है। उत्तराखंड में बीते चार सप्ताह में संक्रमितों की संख्या व संक्रमण दर दोनों में ही चार गुनी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, लगातार बढ़ रहे मामलों को देख कोरोना वायरस फिर से चिंताजनक बन गया है।
कोरोना के आंकड़ों का विश्लेषण सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी फॉउंडेशन की संस्था कर रही है, संस्था द्वारा कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार फॉर कम्यूनिटी फॉउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड में कोरोना महामारी के इस चरण के 94 हफ्ते बीत गए है, जिसके तहत दिसंबर माह की स्थिति को देखते हुए कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से तेजी से बढ़ गया है।
लगातार हर सप्ताह संक्रमण की गति तेज होती नजर आ रही है, जो कि बेहद चिंताजनक विषय बन रहा है, वहीं चिंताजनक बात यह भी है कि यदि कोरोना संक्रमण की जांच की गति व रोकथाम के उपाय को बढ़ावा नहीं दिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब पूरे प्रदेश में संक्रमण की लहर तेज होकर फैल जाएगी।
यह भी पढ़ें- आगरा में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़
अनूप नौटियाल ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर दिन 25 हजार कोविड जांच का लक्ष्य तय किया गया है, जिसको देख 94 सप्ताह में एक लाख 75 हजार जांच होनी चाहिए थी, लेकिन एक लाख नौ हजार व्यक्तियों की जांच राज्य में की जा रही है। इसको देख आने वाले दिनों में यदि हालातों में सुधार नहीं किया गया तो परेशानी ओर अधिक बढ़ सकती है, साथ ही कहा कि अब समय आ चुका है जब राजनीतिक दलों को आम जन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
सिमरन बिंजोला