देश में जहाँ आज से 15 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है वहीं यूपी के हापुड जनपद में भी आज सभी सरकारी केंद्रों पर भारी संख्या में बच्चों ने पहुँचकर वैक्सीनेशन की पहली डोज ली है।
यूपी की सरकार द्वारा हापुड़ में 15-18 साल के बच्चों के लिए आज वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। हापुड़ जिले के पीपीसी सरकारी हॉस्पिटल सहित सभी सरकारी मेडिकल सेंटरों पर भारी संख्या में किशोर व किशोरी अपना टीकाकरण करवाने पहुँचे थे।
पीपीसी सरकारी हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे बच्चों का कहना था कि उसे वैक्सीन लगवाने की बहुत खुशी है। बच्चों ने बताया कि पहले स्कूल जाने व एग्जाम देने में वायरस से इंफैक्टेड होने का डर लगता था लेकिन अब वैक्सीन लग जाने बाद वह आराम से सेफ्टी मास्क लगाकर स्कूल जा सकते है।
यह भी पढ़ें-CM धामी की टैबलेट वितरण घोषणा का आज देहरादून से हुआ शुभारंभ
कोवैक्सीन की लग रही है फर्स्ट डोज
जिला हापुड़ के इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के अनुसार आज 15 से 18 वर्ष के बच्चों को सभी सेंटरों पर कोवैक्सीन की फर्स्ट डोज लगाई जा रही है। इम्यूनाइजेशन ऑफिसर का कहना है कि एक सेंटर पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा 50 बच्चों की है। जिला इम्यूनाइजेशन ऑफिसर ने बताया कि जो बच्चे बिना स्लॉट बुकिंग किए सीधा सेंटर पर पहुंचेंगे तो उनके लिए 100 बच्चों के स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी है साथ ही बच्चों की संख्या अधिक होने पर और भी स्लॉट बढ़ाए जा सकते हैं।
अंजली सजवाण