कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से उत्तराखंड में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों का कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान शुरु कर दिया गया है, इसको लेकर बच्चे बेहद खुश भी दिखाई दे रहे है। वहीं हल्द्वानी के स्कूलों में भी 15 से 18 आयुवर्ग वाले किशोरों को को- वैक्सीन लगाई गई, इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी के भाव दिखाई दिए, बच्चों में खुशी के साथ- साथ नाराजगी भी देखने को मिली।
हल्द्वानी के जीआईसी इंटर कॉलेज में बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए लाइन में खड़े होकर लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं लाइन में खड़े रहकर इंतजार करने वाले किशोरों का कहना है, कि उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार था और आज केंद्र सरकार के प्रयासों से जब उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है, तो वह खुशी महसूस कर रहे है, लेकिन इस बीच घंटों तक लाइन में खड़े होकर इंतजार भी करना पड़ा, काफी देर बाद जाकर वैक्सीनेशन को शुरु किया गया।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में खड़े उतरे नेता
हल्द्वानी के जीआईसी इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन के लिए बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के लाइनों में खड़े होकर कोविड -19 के नियमों की धज्जियां छात्र- छात्राओं की लंबी कतारों से देखने को मिली, वहीं स्कूल में भी किसी कर्मचारी या प्रशासन अधिकारी को नहीं देखा गया। हल्द्वानी में इस तरह की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे है, ऐसी लापरवाही को किसी भी हद में अनदेखा नहीं किया जा सकता है।
सिमरन बिंजोला