उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है चुनाव की जल्दी को देख भाजपा पार्टी ने चुनावी शंखनाद करना शुरु कर दिया है। प्रदेशभर में रैलियों के साथ- साथ जनसभा कार्यक्रम भी किए जा रहे है, वहीं बीते दिन केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भाजपा कुमाऊं विजय संकल्प यात्रा का खटीमा में समापन कर दिया गया, कुमाऊं की इस विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत 19 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर से किया था।
विधानसभा चुनाव को देख पार्टी द्वारा तमाम तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है, ताकि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमतों से विजय प्राप्त की जा सके, इसी चरण में आज शाम को देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
यह भी पढ़ें-सौरव गांगुली की फैमली में 4 मेंबर हुए कोरोना पॉजिटिव
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम की भाजपा कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जा सकती है। बीते दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी उत्तराखंड में कई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की।
सिमरन बिंजोला