सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर संजय मिश्रा दूल्हे के लिबास में और एक्ट्रेस Mahima Chaudhry लाल साड़ी पहनकर दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। दोनों को इस अंदाज़ में देखकर लोग चौंक गए और चर्चा होने लगी कि क्या वाकई 52 साल की महिमा ने दोबारा शादी कर ली है?
लेकिन सच्चाई कुछ और है। असल में यह वीडियो किसी असली शादी का नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन का हिस्सा है। इस फिल्म में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी पति-पत्नी के रोल में दिखाई देंगे। प्रमोशन के दौरान दोनों ने दूल्हा-दुल्हन की तरह तैयार होकर मीडिया के सामने पोज दिए। महिमा ने हंसते हुए कहा, ‘आप लोग शादी में नहीं आ पाए, लेकिन अब मिठाई खाकर जरूर जाना।’
फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है। फिल्म में व्योम और पलक ललवानी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट फिलहाल घोषित नहीं हुई है, लेकिन दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
Read more:- Shilpa Shinde: 9 साल बाद वापस आएंगी भाभी जी, घर में अंगूरी भाभी
