उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देख आम आदमी पार्टी ने चुनाव को लेकर सारी तैयारियों पर जोर दे दिया है वहीं पार्टी इस सत्र में होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित लगभग सभी राज्यों से चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनावी रणनीति में पूरी ताकत झोंकना शुरु कर दिया था, लेकिन चार दिसंबर देहरादून परेड ग्राउंड की जनसभा के बाद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण फिलहाल अरविंद केजरीवाल होम आइसोलेट में है।
दिल्ली सीएम के स्वास्थ्य में सुधार होने तक कुछ समय के लिए पर्यावरण मंत्री व आप पार्टी के संयोजक गोपाल राय उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की ओर से मोर्चा संभालेंगे।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय उत्तराखंड विधानसभा चु्नाव में रणनीति के तहत उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे, अपने दौरे के तहत गोपाल राय उत्तराखंड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा आप पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।
यह भी पढे़ं-सीएम योगी अयोध्या से लड़ सकते है चुनाव
आप पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा बताया गया कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव के तहत आठ जनवरी से 13 जनवरी तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे वहीं 10 जनवरी को गोपाल राय हल्द्वानी, 11 जनवरी को सितारगंज, 12 को रुद्रपुर तथा 13 जनवरी को रामनगर में पार्टी द्वारा आयोजित ‘नव परिवर्तन सभा’ में हिस्सा लेंगे। इस दौरान गोपाल राय आप पार्टी के कार्यकर्ताओं व बूथ स्तरीय नेताओं के साथ कई जरुरी बैठकें भी करेंगे।
सिमरन बिंजोला