कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है जो कि रात्रि 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक संचलन में रहेगा लेकिन टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत ऋषिकेश तपोवन क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पांच रेस्टोरेंट को पुलिस ने बंद कराया।
ऋषिकेश मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्रि कर्फ्यू की विशेष चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन रात्रि दस बजे के बाद ऋषिकेश तपोवन क्षेत्र में पांच रेस्टोरेंट को खुला देख कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट को तत्काल अवस्था में बंद कराया साथ ही 11 लोगों का मास्क न पहनने पर भी चालान किया।
यह भी पढ़ें-आज भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक
वरिष्ठ पुलिस एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर की तरफ से स्थानीय पुलिस को रात में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए है जिसके चलते ऋषिकेश मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह द्वारा बताया गया कि बीती रात को तपोवन क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू के तहत पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें क्षेत्र के रेस्टोरेंट को खुला पाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि लोग लगातार लापरवाही कर रहे है तथा कोविड कर्फ्यू लगाए जाने पर भी आदेशों का पालन नही कर रहे है।
सिमरन बिंजोला