Jio Happy New Year

Jio Happy New Year: 500 रुपये में Jio का सुपर प्लान, मिलेंगे 13 OTT प्लेटफॉर्म्स और Google Gemini Pro फ्री

Jio Happy New Year: जिओ यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। आने वाले नए साल 2026 को लेकर Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक ‘Happy New Year 2026’ प्लान लॉन्च किया है। और कंपनी ने 103 रुपये से लेकर 3,599 रुपये तक के प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली SMS और 13 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस शामिल है।

मुख्य प्लान और फायदे

  • पहला मंथली प्लान है जिसमें 500 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलेंगे। इसके साथ 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा, जिसमें YouTube Premium, JioHotstar, Amazon Prime Video (मोबाइल एडिशन), Sony LIV, Zee5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lanka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi शामिल हैं।
  • दूसरा सालाना प्लान है, जिसमें 3,599 रुपये का रिचार्ज कर 2.5 GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS उपलब्ध होंगे।
  • इसके अलावा Jio ने इन प्लान्स के साथ 18 महीने का मुफ्त Google Gemini Pro AI सब्सक्रिप्शन भी दिया है, जिसकी कीमत 35,100 रुपये है। ये सब्सक्रिप्शन मंथली प्लान या सालाना प्लान दोनों में शामिल होंगे।

एंटरटेनमेंट पैक

यूजर्स को तीन एंटरटेनमेंट पैक में से किसी एक को चुनने का मौका मिलेगा।

  • Hindi Pack: JioHotstar, Zee5, Sony LIV
  • International Pack: JioHotstar, FanCode, Lionsgate Play, Discovery+
  • Regional Pack: JioHotstar, SunNXT, Kanchha Lanka, Hoichoi

कैसे करें रिचार्ज:

Jio के यह प्लान MyJio ऐप और Jio के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। रिचार्ज करने के लिए आपको MyJio ऐप पर जाना होगा और ऐप में जाकर Gemini Pro को क्लेम करना होगा।

Read more:- Delhi-NCR में जहरीली हवा, घने कोहरे से विज़िबिलिटी ZERO

More From Author

Delhi Air Pollution News

Delhi Air Pollution News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण रोकने के लिए लिया बड़ा फैसला

Delhi Metro News Update

Delhi Metro News Update: दिल्ली में आएगी नई मेट्रो लाइन, 21 स्टेशनों के साथ बदलेगा सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *