Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस ने दी।
मुसाफिरखाना थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह के अनुसार, अमेठी-सुल्तानपुर मोड़ के पास सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे एक ट्रक घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग पर चढ़ गया। इसके बाद पीछे से आ रहे तीन अन्य ट्रक, एक कार और एक बस एक के बाद एक आपस में टकरा गए।

इस हादसे में दो ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पीलीभीत जिले के गजरौला कला निवासी मनजीत (24) और जायस निवासी शमशाद (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में घायल 16 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य को मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, घायल यात्रियों में लखनऊ, हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, जौनपुर, बाराबंकी, मिर्जापुर और गाजीपुर सहित कई जिलों के लोग शामिल हैं, जबकि एक घायल झारखंड के गढ़वा जिले का रहने वाला है। मामले की जांच की जा रही है।
Read more:- दिल्ली में शीतलहर का असर, कोहरे और तेज हवाओं से बढ़ी मुश्किलें
Also Follow HNN24x7 on Youtube

