Border 2 : देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हो गया है। इसका भव्य लॉन्च राजस्थान के तनोट माता मंदिर में किया गया, जिसे और खास बनाने के लिए भारतीय सेना और बीएसएफ के जवान भी मौजूद रहे। इस मौके पर फिल्म के कलाकार सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, गायक सोनू निगम, और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता शामिल हुए। कलाकारों ने फौजियों के साथ गाने पर डांस भी किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
इस कार्यक्रम में फिल्म टीम और फौजियों के बीच एक खास बॉन्ड देखने को मिला। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान गाने की धुन और देशभक्ति भरे बोल ने वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों को छू लिया। कार्यक्रम का एक खास और भावुक पल तब आया जब अहान शेट्टी मंच पर पहुंचे और उन्होंने सनी देओल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा, इवेंट में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें भारतीय जवान 28 साल पुरानी फिल्म ‘बॉर्डर’ के मशहूर सीन को रिक्रिएट करते नजर आए। इसे देखकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए और फिल्म की रिलीज का इंतजार और बढ़ गया।
इवेंट में वरुण धवन ने 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा शांति में विश्वास करता है, लेकिन देश की ताकत दिखाने वाली फिल्में बनाना जरूरी है। वरुण ने बताया कि इस तरह की फिल्में युवाओं को यह संदेश देती हैं कि देश मजबूत है और जरूरत पड़ने पर हम अपने देश के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने मंच से फिल्म का एक डायलॉग भी कहा- ‘इस बार हम बॉर्डर में घुसेंगे ही नहीं, हम बॉर्डर ही बदल देंगे।’
सनी देओल ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने अपने पिता की फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी, जो उन्हें बहुत पसंद आई। बाद में एक्टर बनने के बाद उन्होंने भी देशभक्ति पर आधारित फिल्म करने का सपना देखा। इसी सोच के साथ उन्होंने जेपी दत्ता से बात की और पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म बनी। अब ‘बॉर्डर 2’ उसी भावना को आगे बढ़ा रही है, लेकिन इसमें थल सेना के साथ-साथ वायुसेना की भूमिका भी दिखाई जाएगी।
गाने ‘घर कब आओगे’ को अनु मलिक ने गाया है, जिसे मिथुन ने नए अंदाज में पेश किया है। गीत में भावनाओं को और गहरा बनाने के लिए मनोज मुंतशिर शुक्ला ने नए बोल जोड़े हैं। इस गाने को रूपकुमार राठौड़, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। यह गाना जवानों के बलिदान और देशभक्ति की भावना को हर किसी के दिल तक पहुंचाता है।
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह भी नजर आएंगे। इसे टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने मिलकर प्रस्तुत किया है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता हैं, जबकि निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।
देशभक्ति, साहस और बलिदान की इस भव्य कहानी के लिए फैंस पहले से ही तैयार हैं। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, और गाना ‘घर कब आओगे’ पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुका है।
Read more:- Border 2 Cast Fees: बॉर्डर-2 के लिए किसे मिली कितनी फीस?

