Banke Bihari Temple: उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बुधवार रात पहली बार एनएसजी कमांडो ने मॉक ड्रिल (रिहर्सल) की। यह ड्रिल खासतौर पर गृह मंत्री अमित शाह के संभावित दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियों को जांचने के लिए की गई थी। इसके साथ ही मंदिर में लगातार भीड़ बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
मॉक ड्रिल का आयोजन
मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे सुरक्षा बढ़ाने के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसे देखते हुए बुधवार रात लगभग 10:30 बजे एनएसजी कमांडो टीम मंदिर पहुंची। एनएसजी कमांडो ने मंदिर के अंदर और बाहर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और कुछ देर बाद मॉक ड्रिल शुरू की। यह ड्रिल आतंकी हमले का सामना करने के लिए आयोजित की गई थी।
मॉक ड्रिल की शुरुआत
मंदिर के अंदर और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से एनएसजी कमांडो ने अपने नियंत्रण में ले लिया। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह था कि किसी भी आतंकी हमले की स्थिति में वहां मौजूद श्रद्धालुओं की सुरक्षा कैसे की जाए और हमलावरों से किस तरह निपटा जाए। मॉक ड्रिल के दौरान कुछ काल्पनिक घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल भेजने का अभ्यास किया गया। साथ ही, एक घायल का उपचार मंदिर परिसर में ही शुरू किया गया।
इस ड्रिल में स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और क्षेत्रीय लोगों को भी शामिल किया गया था। शुरुआत में आसपास रहने वाले लोग चौंक गए, क्योंकि अचानक इतनी बड़ी सुरक्षा टीम मंदिर परिसर में आ गई थी। बाद में उन्हें समझ में आया कि यह सिर्फ एक मॉक ड्रिल है।
Read more:- Ayodhya Ram Mandir में स्थापित होगी बहुमूल्य रत्न जड़ित श्रीराम की प्रतिमा

