उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है वहीं उत्तराखंड के ऋषिकेश क्षेत्र में बीते दिन रिकॉर्ड तोड़ 137 मामले सामने आए है, इन 137 संक्रमित व्यक्तियों में से 84 पर्यटक कोरोना से संक्रमित हुए है। दरअसल तीर्थनगरी ऋषिकेश में घूमने के मकसद से आए लोगों को घूमना भारी पड़ गया और 84 पर्यटक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। ऋषिकेश में संक्रमित 137 मामलों में एक रोडवेज डिपो बस का कर्मचारी तथा दो पुलिसकर्मी भी शामिल है ।
ऋषिकेश लक्ष्मण झूला क्षेत्र के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोना जांच के दौरान 80 पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। संक्रमित पर्यटक दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर, रुड़की आदि इलाकों के है, इन सभी की बीते एक दिन पहले जांच की गई थी, जांच के बाद रिपोर्ट से पहले यह सभी वापस लौट चुके थे।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
डॉ. राजीव कुमार ने आगे बताया कि 80 पर्यटकों के साथ- साथ यमकेश्वर व लक्ष्मणझूला क्षेत्र के 13 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
सिमरन बिंजोला