उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे जिसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयारियों में जुट चुकी है, इसी के तहत आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया टिहरी जिले के दौरे पर पहुंच रखे है। दरअसल चुनावी दौर के चलते मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है, जहां आज वह टिहरी जिले के भ्रमण पर पहुंच रखे है।
मनीष सिसोदिया टिहरी जिले के भ्रमण के दौरान पत्रकारों से वार्तालाप भी करेंगे, साथ ही घर- घर जाकर प्रचार भी करेंगे, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरसाली द्वारा पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया गया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है और वह कोरोना गाइडलाइन के साथ डोर टू डोर प्रचार भी करेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की सभी प्रकार की रैलियों व प्रचार- प्रसार पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
आयोग ने सिर्फ पांच से छह व्यक्तियों के घर- घर जाकर प्रचार करने को ही अनुमति दी है, जिसके चलते मनीष सिसोदिया डोर टू डोर प्रचार करने उत्तराखंड पहुंचे है।
सिमरन बिंजोला