Delhi Firing News: दिल्ली के पश्चिम विहार में जिम के बाहर फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात आरके फिटनेस जिम के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने हवा में दो राउंड फायरिंग की। उस समय जिम बंद था, इसलिए किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। लेकिन घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
क्या थी फायरिंग की पूरी घटना?
पश्चिम विहार के आउटर रिंग रोड पर स्थित आरके फिटनेस जिम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोहित खत्री का है। बदमाशों ने जिम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। जांच में मौके से खाली कारतूस बरामद हुए। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
घटना के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई। इसमें खुद को रणदीप मलिक और अनिल पंडित बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा कि रोहित खत्री को गैंग की तरफ से कॉल की गई थी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसलिए फायरिंग करवाई गई। पोस्ट में खुली धमकी दी गई – ‘अगली बार कॉल नहीं उठाई तो तुझे धरती से उठा दूंगा।’ इसमें जितेंद्र गोगी मान गैंग, हाशिम बाबा गैंग और काला राणा गैंग जैसे नामों का भी जिक्र है। पुलिस इस पोस्ट की सच्चाई जांच रही है कि यह असली गैंग से है या डर फैलाने की साजिश।
रोहित खत्री कौन हैं?
रोहित खत्री दिल्ली के जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनकी पत्नी सोनिया सिंह खत्री भी फिटनेस से जुड़ी मशहूर हस्ती हैं। दोनों जिम चलाते हैं और फिटनेस, डाइट, हेल्थ पर वीडियो बनाते हैं। रोहित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पुलिस जांच कर रही है कि क्या रोहित को पहले कोई धमकी या फिरौती की मांग मिली थी।
दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
दिल्ली पुलिस इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है। पुलिस अधिकारी कहते हैं कि पोस्ट की प्रामाणिकता जांच की जा रही है। अगर यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है तो बड़ा मामला बन सकता है। हाल ही में अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो गैंगस्टरों की हत्या हुई थी, जिसके बाद देश-विदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पश्चिम विहार और आसपास के इलाकों में पुलिस की नजर बढ़ा दी गई है। अधिकारी कहते हैं कि सभी एंगल से जांच चल रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
गैंगवार की आशंका बढ़ी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग दिल्ली-NCR में पहले से सक्रिय है। कई बार एक्सटॉर्शन, धमकी और फायरिंग के मामले सामने आए हैं। यह घटना गैंगवार का नया रूप दिखा रही है। लोग अब जिम जैसी आम जगहों पर भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त सजा मिलेगी।
Read more:- Gig Workers Strike: नए साल के दिन फूड डिलीवरी पर हो सकता है असर, डिलीवरी वर्कर्स की हड़ताल

