SSC GD Constable : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही SSC GD फाइनल कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं, जिनसे उम्मीदवार अपने संबंधित श्रेणी के आधार पर कट-ऑफ देख सकते हैं।
रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका
जो उम्मीदवार SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Quick Links सेक्शन के तहत Results लिंक पर क्लिक करें।
- फिर SSC Constable GD Final Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें।
SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 की अहम जानकारी
SSC GD Constable Exam 2025 का आयोजन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), एसएसएफ, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कांस्टेबल (GD) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए किया गया था। इस परीक्षा में कुल 50,047 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी, चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया गया है।
रिजल्ट जारी होने के बाद ध्यान देने योग्य बातें:
- उम्मीदवार अब अपने कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स देख सकते हैं, जो रिजल्ट के साथ जारी किए गए हैं।
- जो उम्मीदवार कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें सीएपीएफ की ओर से ज्वाइनिंग लेटर भेजा जाएगा, जो फरवरी या मार्च में भेजे जाने की संभावना है।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार को अपना नाम, रोल नंबर, और प्राप्त अंक अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।
Read more:-Education News: स्कूली शिक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की कमेटी की अहम सिफारिशें

