Flight Bomb Threat

Flight Bomb Threat : दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी,अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Flight Bomb Threat : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक सामान्य उड़ान ने उड़ान भरी। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E 6650 बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) की ओर जा रही थी। इस फ्लाइट में 222 यात्री, 8 शिशु, 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर सवार थे। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को एक चौंकाने वाली सूचना मिली – विमान में बम है।

टिश्यू पेपर पर लिखा धमकी भरा संदेश

उड़ान भरने के कुछ समय बाद, विमान के पिछले हिस्से में टॉयलेट के अंदर एक टिश्यू पेपर मिला। उस पर हाथ से लिखा था – ‘प्लेन में बम है’। यह देखते ही क्रू मेंबरों ने तुरंत अलर्ट कर दिया। एयरलाइंस ने सुरक्षा नियमों के अनुसार फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया। सुबह करीब 8:46 बजे सूचना मिली और 9:17 बजे विमान ने लखनऊ में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की।

लखनऊ एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया। बम निरोधक दस्ता (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड), क्विक रिएक्शन टीम (QRT) और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमिटी (BTAC) बनाई गई। पूरे विमान की गहन तलाशी शुरू हो गई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जांच में पता चला कि विमान में कैंसर की दवाइयों का पैकेज (रेडियोएक्टिव मटेरियल, NOC के साथ) भी था, लेकिन यह धमकी से जुड़ा नहीं था।

क्या यह सिर्फ एक धोखा था?

कई घंटों की जांच के बाद कोई बम नहीं मिला। अधिकारी इसे होक्स (झूठी धमकी) घोषित कर दिया। फ्लाइट शाम 4:30 बजे बागडोगरा के लिए रवाना हुई। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, ‘सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए फ्लाइट डायवर्ट की गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।’ पुलिस जांच जारी है कि यह संदेश किसने लिखा और क्यों। क्या कोई यात्री मजाक में ऐसा कर रहा था या कोई गहरी साजिश?

यह भी पढ़ें :  ‘हमारा पड़ोसी जरा सिरफिरा है…रक्षा मंत्री का पकिस्तान को कड़ा संदेश

More From Author

Rajnath Singh

Rajnath Singh : ‘हमारा पड़ोसी जरा सिरफिरा है…रक्षा मंत्री का पकिस्तान को कड़ा संदेश

Greater Noida Car Accident

Greater Noida Car Accident : युवराज मेहता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *