Mathura Cyber Fraud : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना हाईवे पुलिस ने 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने विभिन्न राज्यों में कुल 4,06,220 रुपये की ठगी की है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 7 मोबाइल फोन और 6 डेबिट कार्ड भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत हुई।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी और गिरफ्तारी
18 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि ठगी के पैसे निकालने और बांटने के लिए अभियुक्त भरतपुर रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन के पास इकट्ठा होने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त हैं:
सचिन कुमार (शिवपुरी कॉलोनी, गोवर्धन)
सतेंद्र उर्फ हर्षवर्धन (होलला, थाना राया)
ऋषभ (ग्राम लालपुर, थाना इगलास)
हर्षित (ग्राम बिढ़ाई, थाना इगलास)
सुखवीर (सादाबाद)
लोगों को लालच देकर खुलवाते थे बैंक खाते
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लोगों को लालच देकर बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने में किया जाता था। ठगी का पैसा एटीएम से निकालकर आपस में बांटा जाता। गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप कॉल के जरिए संचालित होता था। वे कमीशन के लालच में अलग-अलग राज्यों में खाते खुलवाकर पैसे ट्रांसफर करते थे।
एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के अनुसार, दिल्ली, तेलंगाना (हैदराबाद), गुजरात (अहमदाबाद) समेत कई राज्यों में इस गिरोह के खिलाफ मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थाना हाईवे में अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और कहा है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज, लिंक या बैंक खाते खोलने के प्रलोभन से सावधान रहें। अगर कोई संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर सूचना दें।
यह भी पढ़ें : युवराज मेहता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा

