उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जल्द होने की कगार पर है जिसे देख भाजपा पार्टी ने अपना प्रचार- प्रसार तेज कर दिया है, बीजेपी ने बीते दिन हरिद्वार रोड स्थित बीजेपी के मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपने चुनाव प्रचार अभियान को शुरु कर दिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ‘किया है, करती है, करेगी सिर्फ भाजपा का प्रचार नारा लांच किया गया, साथ ही सीएम धामी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत द्वारा बीजेपी नारे से लिखे विभिन्न पोस्टरों को भी लांच किया गया, इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उत्तराखंड बनाया गया व राज्य की तरक्की के लिए आर्थिक पैकेज भी पूर्व प्रधानमंत्री ने तैयार किया।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में मिले कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 137 मामले, 84 पर्यटक शामिल
अटल बिहारी वाजपेयी के बाद अब पीएम मोदी ने उत्तराखंड को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है साथ ही पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार के बलबूते राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं का उल्लेख भी किया है। मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के दिशा- निर्देशों से अब वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य है और हम सब मिलकर उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए कार्य करेंगे।
सिमरन बिंजोला