देश में कोरोना के केस तेजी बढ़ते जा रहे हैं इसी बीच दिल्ली में लॉकडाउन लगाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक बार फिर अहम बयान आया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज साफ कह दिया है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि आज कोरोना संक्रमण के लगभग 27,500 केस दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भी दस्तक दे दी है दिल्ली में अब एक चौथाई सैंपल पॉजिटिव मिल रहे हैं स्वास्थ विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते दिन एक लाख पांच हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की गई जिसमें से 27 हजार 561 सैंपल पॉजिटिव मिले इसकी वजह से 24 घंटे में 12 हजार 564 सक्रिय मरीज बढ़ गए और सक्रिय मरीजों की संख्या 74,881 से बढ़कर 87,445 हो गई है इसके अलावा दिल्ली में भर्ती मरीजों की संख्या में अधिक वृध्दि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- कोरोनाकाल में होने वाले चुनाव के लिए डिजिटल माध्यम से तैयार बीजेपी
दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं बीते दिन गुरुग्राम में 2704 नए पाए गए थे जबकि एक मरीज की मौत हो गई और फरीदाबाद में 1039 संक्रमित मरीज सामने आए जबकि गाजियाबाद में 1581 नए केस मिले हैं।
आरती राणा