हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ने पर अब आम लोगों के साथ पर्यटकों की रैंडम सैंपलिंग होगी जिससे कोरोना के केसों का पता लगाया जा सके और संक्रमितों को आइसोलेट किया जा सके कोविड के बढ़ते केसों के देखते प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग को बढ़ाया गया है रैंडम आधार पर बाजार और भीड़ वाले क्षेत्रों के मौजूद लोगों और पर्यटकों के कोरोना जांच को सैंपल लिए जाएंगे पहले जहां दो से तीन हजार सैंपल किए जा रहे थे।
अब 12 से 14 हजार सैंपल कोरोना जांच को दिन में लिए जा रहे हैं कोरोना के केस अब हर दिन 1500 से 2100 के बीच आ रहे हैं इन केसों के बढ़ने के कारण ही अब एक्टिव केस बाहर तक पहुंचने वाले हैं।
मास्क न पहहने वालों के सख्ती से चालान किए जाएंगे इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कोरोना के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पेनडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और चालन होने के साथ केस भी दर्ज किए जांएगे।
यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद ने एक नए अंदाज में वोट बढ़ाने का किया है प्रयास
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश हेमराज बैरवा ने बताया है कि कोरोना के केसों के बढ़ने के कारण अब रैंडम सैपलिंग बाजारों और अन्य स्थानों में की जाएगी।