उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक बार फिर भूकंप से डोली धरती

उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है जिसके चलते उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बीती रात को 12 बजकर 6 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है और भूकंप का केंद्र धरती की सतह से लगभग 10 किमी. नीचे था, जिस कारण यहां पर जनधन संबंधी किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा बताया गया कि भूकंप का केंद्र नीचले हिस्से में होने के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान बागेश्वर जिले में नहीं हुआ, वहीं कई लोगों को तो भूकंप के झटकों का अनुमान भी नहीं हुआ।

यह भी पढे़ं-वाराणसी में 10 हजार कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी करेंगे आज संवाद

उत्तराखंड में लगातार कुछ दिनों से किसी न किसी स्थान पर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है, वहीं बीते दो दिन पहले पिथौरागढ़ जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी, इसका केंद्र भी धरती का निचला हिस्सा ही था, जिस कारण किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

सिमरन बिंजोला

More From Author

अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, इस बार लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव हुई भाजपा में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *