यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं हैं। दिल्ली के भाजपा दफ्तर मे पार्टी से जुड़ने के मौके पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावितप थी मेरे चिंतन मे राष्ट्र सबसे पहले है मुझे लगता है कि मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है मैं राष्ट्र की क्षमता के मुताबिक जो भी कर सकूंगी वह करुंगी वहीं अपर्णा यादव लंबे समय से पीएम मोदी भाजपा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती हैं।
इस मौके पर यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की बहू आज भाजपा में शामिल हो गई है मैं उनका दिल से स्वागत करता हूं पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले दो चरणों मे चुनाव होने वाला है सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम यूपी मे कोई बेटी बेटा या किसान सुरक्षित नहीं रहता है अखिलेश यादव से ज्यादा तो आजम खां की चलती रही है जो गुंडों को छुड़ाने के लिए फोन कर दिया करते थे।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
हमेशा लगता था कि भाजपाई विचार की हैं अपर्णा यादव
इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं भाजपा परिवार में अपर्णा यादव का स्वागत करता हूं मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु होने के बाद भी आपने जो विचार जो हमेशा रखे हैं उसे देखते हुए मुझे हमेशा लगता था कि वह भाजपाई विचार की हैं लंबे समय की चर्चा के बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि वह भाजपा का हिस्सा बनेंगी।
आरती राणा