उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बीजेपी ने बीते दिन अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 70 में से 59 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद अब एक- दो दिनों में बाकी बची सीटों पर भी बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो जाएगी, वहीं भाजपा की नैनीताल सीट से दूसरी बार भी महिला प्रत्याशी को ही टिकट मिला है। कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष सरिता आर्य जो कि अब भाजपा में शामिल हो चुकी है, इस बार नैनीताल सीट से सरिता आर्य को टिकट मिला है।
यह भी पढ़ें- पीएम ने किया इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने का ऐलान
नैनीताल सीट से सरिता आर्य को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं से लेकर सरिता आर्य के चाहने वालों ने बीते दिन मिठाई बांटकर खूब जश्न मनाया। राज्य बनने के बाद यह दूसरा मौका है जब भाजपा ने नैनीताल सीट से महिला प्रत्याशी उतारी है, इससे पहले राज्य के पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वरिष्ठ नेत्री शांति मेहरा को प्रत्याशी बनाया था।
सिमरन बिंजोला