उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते नेताओं द्वारा दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व टिहरी जिले के नरेंद्र नगर विधानसभा के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत अब भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे। पूर्व विधायक को बीजेपी से टिकट न मिलने को लेकर पार्टी से नाराज बताए जा रहे है।
ओम गोपाल रावत ने अब ऐलान किया है कि वह कांग्रेस का हाथ थामकर कांग्रेस को मजबूती देने का काम करेंगे। टिहरी जिले की नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को टिकट मिलने पर भाजपा नेता ओम गोपाल रावत ने नाराजगी व्यक्त कर अब कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढे़ं- पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल
ओम गोपाल रावत ने पहले चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में जाने की बात कह दी थी और अब वहीं होने जा रहा है। ओम प्रकाश को टिकट न मिलने से वह अब कांग्रेस पार्टी का दामन थामने जा रहे है, वहीं कांग्रेस में जाने के ऐलान के साथ- साथ ओम गोपाल ने यह भी कहा कि भले ही मैंने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा हो, लेकिन मैंने कभी बीजेपी का विरोध नहीं किया।
सिमरन बिंजोला