उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसे देख बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 59 पर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी होगी, वहीं बीते दिन से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में नामांकन को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल
बागेश्वर जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम, निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए स्थान एवं कक्ष निर्धारित किए गए है। बागेश्वर और कपकोट दोनों विधानसभाओं में नामांकन हेतु सभी व्यवस्थाएं एवं तैयारी पूर्ण कर ली गई है, इसी संबंध में बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने तहसील सदर बागेश्वर में नामांकन स्थल का जायजा लिया और कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुनिश्चित करा दी गई है। जिलाधिकारी विनीत कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी जायजा लेने में शामिल थे।
सिमरन बिंजोला