उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है इसी के तहत नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि भी आज की है, जिसके चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अभियान चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भी लालकुआं विधानसभा से अपना नामांकन कर दिया है।
नामांकन के दौरान हरीश रावत के साथ कांग्रेस पार्टी के कई समर्थक मौजूद थे, इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि मैं लालकुआं वासियों के दिल में हूं, और इसी वजह से यहां भी आया हूं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगे कहा कि बीजेपी कभी भी जनता को अपने दिल में नहीं रख सकती, और कांग्रेस कभी जनता को अपने दिल से उतार नहीं सकती।
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की पार्टी में बहुत फर्क जहां कांग्रेस अपने दिल की सुन जनता का समर्थन करती है, वहीं बीजेपी इन सब से बहुत दूर है। बीजेपी पर वार करते हुए हरीश रावत ने कहा कि विकास के नाम पर कार्य ठप हो रखे है, जनहित में किसी भी प्रकार को कोई कार्य नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- भाजपा की डोईवाला व कांग्रेस की टिहरी से एक- एक उम्मीदवार शेष
लालकुआं सीट पर मुकाबला हुआ रोचक
पूर्व सीएम हरीश रावत के नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा मौजूद थे। लालकुआं सीट पर अब मुकाबला बहुत ही रोचक हो चुका है, जहां कांग्रेस से बड़े चेहरे के रुप में हरीश रावत मौजूद है तो वहीं बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट मैदान में उतरे है।
सिमरन बिंजोला